-सागर पुलिस की सक्रियता से शिलांग (मेघालय) की लड़की वेश्यावृत्ति कराने वाले गैंग से मुक्त
सागर पुलिस अधीक्षक को 12 तारीख को शिलांग पुलिस अधीक्षक से जानकारी प्राप्त हुई सागर की सबलोक होटल में शिलांग की एक लड़की है जिसे कोई लड़की सुबह 7:00 बजे छोड़ गई है सूचना के बाद सागर पुलिस अधीक्षक महोदय के तत्काल निर्देश पर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारे व उनकी टीम ने उस लड़की को अपनी अभिरक्षा मैं ले लिया उससे पूछताछ कर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश बंजारे वा मकरोनिया थाना प्रभारी उपमा सिंह और उनकी टीम ने इस मामले में आरोपी सपना निवासी मकरोनिया को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें शिलांग पुलिस को सौंपा गया है
**राजेश व्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर **
घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए सागर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया की शिलांग (मेघालय)की रहने वाली क्वीन मेरी नाम की लड़की को शिलांग की ही जूलियाना नाम की लड़की ने काम दिलाने का दिलासा देते हुए दिल्ली बुलाया जहां उसे सागर मध्यप्रदेश की शिल्पी नामक लड़की बहला कर सागर ले आयी और उसे सबलोक होटल में ठहरा दिया
पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त लड़की को होटल से बरामद कर शिलांग पुलिस को सूचित किया जिसे अपनी अभिरक्षा में लेने सोमबार को सागर पहुंची शिलोंग पुलिस को सौंप दिया गया है सागर पुलिस की सक्रियता के कारण एक सभ्य महिला वेश्यावृत्ति करने वाली गैंग की गिरफ्त से बच गई शिलांग पुलिस के द्वारा भी सागर पुलिस की सक्रियता की तारीफ की जा रही है
राहुल रजक🖊