सागर भाजपा के 3 विधायकों को आया राज्यपाल के नाम से फर्जी कॉल मांगे सात-सात लाख रुपए विधायकों ने की शिकायत दर्ज
सागर :-भाजपा के 3 विधायकों को आय कॉल मांगे सात सात लाख रुपए मामला है सागर के नरयावली विधायक प्रदीप लारिया नगर विधायक शैलेंद्र जैन और बीना विधायक महेश राय से जुड़ा हुआ सोमवार को भाजपा के इन तीनों विधायकों के पास राज्यपाल के नाम से कॉल आया जिसमें सात सात लाख रुपए देने की बात कही गई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधायक प्रदीप लारिया ने बताया कि आज सुबह एक नम्बर से फोन आया कि में गवर्नर लाल जी टण्डन बोल रहा हूँ मेरे छोटे भाई के बेटे को 5-7 लाख रुपये दे देना । इसके साथ ही महेश राय का नम्बर नगर विधायक शैलेंद्र जैन का नंबर मांगा जिसे नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने नंबर दे दिए लेकिन शक होने पर जब उन्होंने यह शिकायत सागर एसपी अमित सांघी को दी तो उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए जब मोबाइल नंबर की जांच करवाई तो नंबर उड़ीसा का निकला। इस मोबाइल नम्बर 77888 09106 से पैसे मांगे थे यह मामला सोमवार को सुबह नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के पास आए हुए फोन से शुरू हुआ जिसकी शिकायत सागर पुलिस अधीक्षक को की गई लेकिन शाम होते होते बीना विधायक और नगर विधायक की ओर से भी शिकायत करने की खबर आई बहरहाल इस मामले में पुलिस मोबाइल फोन नम्बर के जरिये आरोपी की तलाश कर रही है