Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सागर में मिला पॉजिटिव कोरोना केस,इलाका सील ,हिस्ट्री पता करने में जुटा प्रशासन

0 116

सागर। सागर जिले  में कोरोना पाजिटिव का  पहला  मामला आया सामने । सागर शहर के शनिचरी कृष्ण गंज  इलाके के एक 25 वर्षीय  युवक की रिपोर्ट निकली पाजिटिव  2 दिन पहले सागर के टीवी अस्पताल में आइसोलेसन वार्ड में हुआ था भर्ती  प्रशासन ने कल पूरे  जिले को रात में ही टोटल लॉक डाऊन घोषित कर दिया था।  युवक की रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर प्रीति मैथिल और एसपी अमित सांघी सहित  स्वास्थ्य अमले ने पहुंचकर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया नगर निगम द्वारा भी पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया


कलेक्टर प्रीति मैथिल ने कहा है   कि  सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का  पालन करें । जनता को  घबराने की  आवश्यकता नही  है । जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से  संक्रमण से  लड़्ने की  समस्त आवश्यक कार्यवाही कर  ली  गई  हैं । पीड़ित युवक फिलहाल सवस्थ्य है । इलाके को सील कर ।कनटेन्मेंट एरिया बनाया जा रहा है


बुन्देलखण्ड मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीएस पटेल ने बताया कि युवक को दो दिन पहले भर्ती कराया गया था। उसका इलाज बीएमसी में शुरू हो गया है। परिजनों और सम्पर्क में आने वालों की कांटेक्ट हिस्ट्री पता कि जा रही है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.