सागर लोकायुक्त टीम का बीना वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में छापा
सागर एमपी
बीना शहर का मामला
लोकायुक्त सागर की टीम का वाणिज्य कर विभाग के बीना कार्यालय पर छापा मारकर क्लर्क महेंद्र यादव व लखन अहिरवार को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
असिस्टेंट कमिश्नर के नाम पर ले रहे थे रिस्वत
व्यापारी प्रकाश रोहरा से बिल की गलतियां ठीक करने मांगी थी 28 हजार की रिश्वत
***रामेश्वर यादव एसपी लोकायुक्त***
***प्रकाश रोहरा आवेदक***
वाणिज्य कर अधिकारियों से पूंछतांछ
कार्र्वाई जारी।
सागर लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार सुबह 11 बजे
बणिज्यकर कार्यालय बीना में छापा मारकर विभाग के क्लर्क महेंद्र यादव तथा लखन अहिरवार को 28 हजार रुपए की घूंस लेते रंगे हांथो गिरफ्तार कर लिया
इस मामले में आरोपी गण असिस्टेंट कमिश्नर के कहने पर रिश्वत ले रहे थे
राहुल रजक🖊
Tired of paying for clicks? Go here: http://bit.ly/no-more-ppc-costs