Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सागर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने संभाग वासियों से की अपील

0 19

सागर। सागर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अनिल शर्मा ने सम्भाग के सभी लोगो से अपील की है कि कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी के दौर से  गुजर रहे है। ऐसे में लाकडाउन के नियमो के  कानूनों का पालन पुलिस  विभाग कर रहा है। इस समय आवश्यकता है कि सभी लोग घरों में रहे और निर्धारित समय सीमा में अपनी खरीदी करे।शासन और प्रशासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन करे।  उन्होंने कहा कि कानून का पालन पुलिस सहजता और मुस्तेदी से कर रही हैअनावश्यक सड़को पर नही निकले। ऐसे कोई कार्य न करे कि पुलिस को मजबूर होकर सख्ती करनी पड़े। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से कहा है कि ड्यूटी का पालन सहजता शालीनता से करे ।जनमानस से सद्व्यवहार करे।

आई जी श्री शर्मा ने कहा की  कोरोना वायरस एक दूसरे से फैलता है ।ऐसे में घर पर बैठना ही सबसे बेहतर उपाय है । हमे सेनेटाईजर और मास्क का लगातार उपयोग करना चाहिए।शासन ने समय तय किया है । जिसमे किराना ,सब्जी, दूध आदि  खरीद सकते है । इस दौरान सोसल डिस्टेंस का पालन करे। शासन के निर्देशों का पालन कराने पुलिस विभाग मुस्तेदी से काम कर रहा है।

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.