सिलेंडर में लगी आग टला बड़ा हादसा
सागर||
मकरोनिया मैं शुक्रवार की दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी के अनुसार ज्योति नगर निवासी तुलसीराम पटेल की पत्नी दोपहर करीब 2:00 बजे किचन में खाना बना रही थी .इस दौरान गैस सिलेंडर ने अचानक आग पकड़ ली
. पहले उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया पर आग बुझती ना देख तत्काल इन्होंने परिजनों को बताया .जिसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर नगर पालिका मकरोनिया कि फायर ब्रिगेड और डायल हंड्रेड पहुंची. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई .जानकारी के अनुसार पटेल परिवार में गमी होने के कारण परिवार और रिश्तेदार के कई लोग मौजूद थे. यदि सिलेंडर से लगी आग मकान को चपेट में ले लेती तो गंभीर हादसा हो सकता था.
रिपोर्ट
आशीष दुबे सागर🖊