सुरखी पुलिस ने फिर पकडा गांजा
सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेरी गुरु के पास सुरखी पुलिस को एक बार फिर गांजा पकडने में उस समय सफलता हासिल हुई जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम बम्होरी की ओर से एक बोरी में अवैध गांजा लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं तो टी आई जे पी ठाकुर ने अपने स्टाफ के एस आई नारायण सिंह एस आई अमित पवार आरक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक मुकेश लोधी के साथ घेराबंदी करके बताई गई एक प्लेटिना गाडी MP 15 MA 9374 को पकडकर तलाशी ली तो उसमें एक बोरी में अवैध रूप से रखा गांजा पाया गया एवं दो व्यक्ति अनिल तिवारी और आशीष दांगी इस अवैध गांजे के कारोबार में लिप्त पाये गये जिन्हें मय गांजा और मोटरसाइकिल के साथ सुरखी थाने लाया गया जहां गांजे का वजन 6 किलो 500 सौ ग्राम पाया गया जिसमें पुलिस ने 8/ 20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी इसके पहले भी सुरखी पुलिस अवैध गांजे की अनेकों कार्यवाहियां कर चुकी है लेकिन गांजा तस्कर अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं