Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सुरखी पुलिस ने फिर पकडा गांजा

0 294

सागर जिले के सुरखी थाना अंतर्गत ग्राम बेरखेरी गुरु के पास सुरखी पुलिस को एक बार फिर गांजा पकडने में उस समय सफलता हासिल हुई जब मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति ग्राम बम्होरी की ओर से एक बोरी में अवैध गांजा लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं तो टी आई जे पी ठाकुर ने अपने स्टाफ के एस आई नारायण सिंह एस आई अमित पवार आरक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक मुकेश लोधी के साथ घेराबंदी करके बताई गई एक प्लेटिना गाडी MP 15 MA 9374 को पकडकर तलाशी ली तो उसमें एक बोरी में अवैध रूप से रखा गांजा पाया गया एवं दो व्यक्ति अनिल तिवारी और आशीष दांगी इस अवैध गांजे के कारोबार में लिप्त पाये गये जिन्हें मय गांजा और मोटरसाइकिल के साथ सुरखी थाने लाया गया जहां गांजे का वजन 6 किलो 500 सौ ग्राम पाया गया जिसमें पुलिस ने 8/ 20 एन डी पी एस एक्ट के तहत कार्रवाई कर मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी इसके पहले भी सुरखी पुलिस अवैध गांजे की अनेकों कार्यवाहियां कर चुकी है लेकिन गांजा तस्कर अभी भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.