Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सोशल डिस्टेन्स को ध्यान मै रखकर बाटा जा रहा राशन

0 34

देवरी प्रशासन ने दिखाई सख्ती राशन दुकानो मै होने लगा पालन

देवरी _ देवरी क्षेत्र व नगर में राशन दुकानो मै बाटा जा रहा खाधान्य शासन द्वारा कोरोना महामारी को नजर मै रखते हुये गरीब मजदूर वर्ग निर्धन लोगो को राशन दिया जा रहा है जिसमे अधिकतर राशन दुकानो की शिकायते मिल मिल रही थी कि राशन दुकानो पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंस का उल्लघन करके भीड के साथ एकठ्ठा होकर खाधान्य लिया जा रहा है

जिसकी जानकारी देवरी एसडीएम राजेन्द्र पटैल जी को लगी तो तुरन्त स्वंय व तहसीलदार कुलदीप पारासर जी द्वारा राशन दुकानो का निरीक्षण किया गया व नगर की राशन दुकानो पर लोगो को सोशल डिस्टेंस के साथ वैठाकर राशन वितरित करने का निर्देश राशन दुकान बिक्रेताओ को दिया गया लापरवाही होने पर विक्रेता के खिलाफ कार्यवाही की बात कही गयी।

त्रिवेंद्र जाट🖋

0
0
Leave A Reply

Your email address will not be published.