10 साल से फरार संपत्ति संबंधी दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार
सागर:- पुलिस अधीक्षक सागर श्री अमित साधी द्वारा सागर जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में लंबित संपत्ति संबंधी स्थाई वारट तामीली हेतु विशेष अभियान चलाया जाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इस क्रम में थाना केट पुलिस द्वारा 10 साल से फरार संपत्ति संबंधी दो स्थाई वारंटी गिरफ्तार किये गये है। अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया नगर पुलिस अधीक्षक श्री मनभरन प्रजापति महोदय के निर्देशन में निरी0 प्रशांत सेन थाना प्रभारी थाना केंट के नेतृत्व में संपत्ति संबंधी स्थाई वारंट तलाश हेतु एक टीम गठन की जिसमें प्रधान आरक्षक राजपाल सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि स्थाई वारंटी चित्तर अहिरवार एवं गजेन्द्र उर्फ गज्जू खटीक दोनो भोपाल में है मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त स्थाई वारंटी चित्तर अहिरवार पिता युक्के अहिरवार निवासी ग्राम सिमरिया थाना खुरई जिला सागर एवं गजेन्द्र उर्फ गज्जू पिता सपा उर्फ रूपसिंह खाटीक निवासी कांच मंदिर के पास मछरयाई सागर को अभिरक्षा में लेकर मौके से विधिवत कार्यवाही कर सागर माननीय न्यायालय मैं पेश किया
इस कारवाही में पुलिस टीम
निरीक्षक प्रशान्त सेन थाना प्रभारी थाना केंट , प्र0आर0 1182 राजपाल सिंह , आर0 30 शिवराम देवलिया, आर0 758 आशीष सिंह, आर0 245 मनीष तिवारी, आर0 1066 लखन सिंह आर0 659 दीपक कुमार थाना केंट का सराहनीय योगदान रहा
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.