सागर सिविल लाइन पुलिस ने जुआ फंड पर दी दबिश 12 जुआरियों को किया गिरफ्तार
सागर:- सागर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी जी के निर्देश पर अवैध शराब एवं जुआ एवं अवैध हथियार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रवीण भूरिया जी के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया सुश्री पूजा शर्मा के द्वारा गठित टीम के द्वारा आज शिव विहार कॉलोनी में अवैध रूप से जुआ खेलने की सूचना पर थाना सिविल लाइन की पुलिस टीम द्वारा शिव विहार कॉलोनी में एसबीआई एटीएम से कुछ दूरी पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए प्रभात चौरसिया ,प्रशांत चौरसिया, अखिलेश चौरसिया ,दीपक चौरसिया ,सुशील चौरसिया, राजेश पटेल ,प्रशांत उर्फ छोटू चौरसिया ,ललित चौरसिया ,जगदीश चौरसिया ,अर्जुन चौरसिया, पवन चौरसिया, एवं पुष्पेंद्र ठाकुर ,निवासी तिली गोपालगंज सागर को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से ₹78000 नगद ताश के 52 पत्ते 5 गड्डियां एवं 12 मोबाइल जप्त किए गए गिरफ्तार सुधा आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई
इस कार्यवाही में डायल 100 एंव सिविल लाइन थाना स्टाफ से उप निरीक्षक बीपी वर्मा कन्ट्रोल रूम डायल 100 से उप निरीक्षक आर के एस चौहान महिला आरक्षक उर्मिला महिला आरक्षक शीला राज सहायक उपनिरीक्षक बीएल पटेल महिला प्रधान आरक्षक संतोष रानी आरक्षक प्रदीप शर्मा आरक्षक प्रेम नारायण दुबे आरक्षक राम चंद्र दुबे आरक्षक तूफान सिंह एवं आरक्षक चालक विकास FRV 1 के पायलट अजय दुबे मिश्रा की विशेष भूमिका रही