12 पेटी (600 पाव ) देशी शराब जप्त
सागर पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब पर की जा रही कार्रवाई के अभियान के तहत बुधवार को बहेरिया थाना अंतर्गत सूचना मिली की बृजेश पिता तेज सिंह कुर्मी 25 वर्ष के घर से अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है इसकी सूचना मिलने पर बहेरिया थाने द्वारा उक्त व्यक्ति के घर से 12 पेटी (108 लीटर )अवैध शराब जप्त की गई जिसकी अनुमानित कीमत ₹30000 बताई जा रही है उक्त आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई इस कार्रवाई में मुख्य रूप से डीएसपी मुख्यालय सागर अमृता दिवाकर बहेरिया थाना प्रभारी रविंद्र कुमार मिश्रा, बीपी अहिरवार, गुड्डन सिंह ,विजय शर्मा ,भोला यादव, शुभम दुबे ,भूपेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही