सागर में आज मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
सागर। कोरोना वायरस का संक्रमण फैलता जा रहा है। आज रविवार को 14 नए पॉजिटिव मरीज निकले। इनमे बीडी व्यापारी के परिवार के दो सदस्य है। वही सागर जिले के खुरई की एक महिला की मौत हो गई। केसली में एक ही परिवार के तीन ससद्स्य निकले। दो सदस्य स्वस्थ्य होकर घर वापिस हुए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर जिले के केसली में तीन ,मोतीनगर, भूतेश्वर रोड़, आनंद नगर मकरोनिया ,सिविल लाईन ,मोहननगर,में एक एक और सदर क्षेत्र में दो और सेना का एक जवान पॉजिटिव निकला है।
बीएमसी के कोविड वार्ड में सागर और छत्तरपुर के एक एक मरीज की दुखद मोत हो गई।
जिले में मरीजो की कुल संख्या 880 हो गई है। वही स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्य 642 है। अभी तक 43 मरीजो की मौत हो चुकी है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.