सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर कार्रवाई कर 200 क्विंटल प्लास्टिक जप्त
सागर:- अमानक प्लास्टिक प्रतिबंध के बाबजूद भी उपयोग बंद नहीं हो रहा था। जिसके चलते कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती सपना त्रिपाठी द्वारा तिलकगंज स्थित सागर इंदौर ट्रांसपोर्ट पर छापा मारकर सैकड़ों कुंटल प्लास्टिक जब्त की । इस कार्रवाई के दौरान उपायुक्त नगर निगम राजेश ठाकुर, नायब तहसीलदार आदर्श जैन, आनंद मंगल गुरु, संजय सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि जिया ट्रांसपोर्ट अनिल जैसवानी का है। जोकि बगैर अनुमति प्लास्टिक का व्यापार कर रहे थे। श्रीमती सपना त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकार की कारवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वह अपना सामान अपने थैली में ही खरीदें प्लास्टिक की थैली ना ले।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.