को प्रदान की गई नौकरी का नियुक्ति पत्र
दस्तावेज के जांच उपरांत 19 हितग्राहियों को प्राप्त हुए नियुक्ति पत्र
सागर। जेपी पावर प्लांट बीना के द्वारा किसान भाइयों की भूमि अधिग्रहण की गई थी। अधिग्रहण के पश्चात किसान भाइयों को कलेक्टर श्री दीपक आर्य के निर्देश पर समस्त दस्तावेजों की जांच के उपरांत जेपी पावर प्लांट बीना में नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि विगत दिनों जेपी पावर प्लांट के द्वारा अधिकृत भूमि की प्रभावित किसानों द्वारा नौकरी देने एवं अन्य समस्याओं की निराकरण की मांग की गई थी। इसकी जांच के उपरांत किसान भाइयों की समस्याओं किनारा करण एवं नौकरी संबंधी मांग की निराकरण के लिए ग्राम पंचायत भवन में राजस्व अधिकारियों जेपी पावर प्लांट के अधिकारियों द्वारा शिविरों का आयोजन किया गया था। जिसमें प्रभावित किसान भाइयों की बिंदुवार समस्याओं को सूचीबद्ध किया गया एवं उनके निराकरण की कार्यवाही प्रारंभ की गई।
कलेक्टर श्री आर्य ने बताया कि प्रभावित किसान भाइयों की मुख्य मांग जेपी पावर प्लांट में नौकरी की थी जिस के संबंध में प्लांट के अधिकारियों से चर्चा की गई। किसान भाइयों से नौकरी हेतु उनके दस्तावेजों के लिए शिविर आयोजित किया गया और उनकी दस्तावेजों की जांच की गई। जांच में 19 किसान भाइयों की दस्तावेज सही पाए गए जिसके उपरांत उनको जेपी पावर प्लांट में नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए गए। उन्होंने बताया कि जेपी पावर प्लांट में सभी नियुक्त किए गए प्रभावित किसान 2 वर्ष ट्रेनिंग जेपी पावर प्लांट में दी जाएगी। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने पर सभी 19 लाभान्वित हितग्राही उत्साहित हैं। सभी हितग्राहियों ने विधायक श्री महेश राय, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, जेपी पावर प्लांट सहित अन्य अधिकारियों का धन्यवाद दिया है। 19 चयनित हितग्राहियों के नाम इस प्रकार हैं। कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि किसान भाइयों की अन्य समस्याओं का निराकरण भी शीघ्र ही किया जा रहा है जिसकी कार्रवाई प्रचलन में है।
Post a Comment