35 वर्षीय युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

35 वर्षीय युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
कस्बा इंदरगढ़ में एक 35 वर्षीय युवक ने बीमारी से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम 4 बजे की बताई गई है। सूचना के बाद पहुंची इंदरगढ़ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पीएम के लिए भेज दिया है। वही मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ररुआराय गांव निवासी 35 वर्षीय युवक लल्ला पिता बाबूलाल पटवा ने घर के बरामदे में लगे टिन सेट के एंगल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक इंदरगढ़ में अपने चचेरे भाई वीरेंद्र के घर रहता था। यहां युवक बाइक को सुधारने का काम करता था। बताया गया है कि युवक की अभी शादी नहीं हुई है। साथ ही युवक को टीबी की बीमारी थी। जिस से तंग आ कर उसने आत्महत्या की है।

0/Post a Comment/Comments

Domain