2 बाइको की भिड़ंत में 2 लोगो की मौत,नशे धुत होकर चला रहा था बाइक

2 बाइको की भिड़ंत में 2 लोगो की मौत,नशे धुत होकर चला रहा था बाइक 
सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मरने वाले पिता और पुत्र हैं। उनकी बाइक को नशे में सवार युवक ने टक्कर मार दी।  
जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के परासिया ब्लॉक के मोरडोंगरी ओर मुजावर के बीच मुजावर रैय्यत में हुआ। सौंसर निवासी विजय अहके मोरडोंगरी से मुजावर की ओर जा रहा था। मुजावर रैय्यत में सामने से बाइक से आ रहे अपतरा निवासी नरेश डेहरिया और उसके पीछे बैठे वासु डेहरिया को उसने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों पिता-पुत्र सड़क पर लंबी दूरी तक घिसट गए। सिर में गंभीर चोट से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर हंड्रेड डायल मौके पर पहुंची। घायल विजय अहके को परासिया अस्पताल पहुंचाया गया। विजय को सिर में गंभीर चोट आई है। बांए पैर की हड्डी टूट गई। उसे छिंदवाड़ा भेज दिया गया। सौंसर निवासी विजय अहके अपनी पत्नी को लेने गुरुवार को मोरडोंगरी आया था। शुक्रवार एक बजे वह घर से निकला। वह अपनी पत्नी को भी ले जाना चाहता था। लेकिन उसके नशे में धुत होने से साढ़ू भाई ने महिला को जाने नहीं दिया। जिससे विजय अकेला चला गया और पिता पुत्र के लिए काल बन गया।

0/Post a Comment/Comments

Domain