फर्जी मार्कशीट बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फर्जी मार्कशीट बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार 
सागर। सौरभ सेन निवासी मधुकर शाह वार्ड द्वारा 5 अगस्त 2023 को थाना मकरोनिया पर सूचना दी गई कि अमित ठाकुर निवासी रजाखेडी मकरोनिया द्वारा अपने मकान में विजय मेमोरियल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रजाखेडी थाना मकरोनिया जिला सागर के नाम से स्कूल खोलकर फर्जी स्कूल नाम के स्कूल संचालित करते हुये छात्र-छात्राओं से प्रतिमाह फीस वसूलने एवं कम्प्युटर पर नकली मार्कसीट बनाकर देने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना मकरोनिया में अपराध क्रमांक 400/23 धार 420, 467 ताहि का आरोपी अमित ठाकुर पिता स्व. राजेश सिंह ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी रजाखेडी थाना मकरोनिया जिला सागर के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी अमित ठाकुर निवासी रजाखेडी के द्वारा जारी मार्कसीट के सत्यापन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सागर एवं माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल से जारी प्राप्त की गई जो उक्त मार्कसीट में लेख सीरीज शिक्षा मंडल में रिकार्ड होना नही पाया गया। आरोपी अमित ठाकुर पिता को 12 सितम्बर को मकरोनिया पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाकर फर्जी मार्कशीट तैयार करने के संबंध में पूछताछ की गई जिसने घर पर फर्जी मार्कशीट तैयार करना बताया। आरोपी को न्यायालय पेश कर पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया जिससे प्रकरण में अन्य पूछताछ की जा रही हैं। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में निरी. नरेन्द्र सिंह, विवेक शर्मा, दिनेश पटैल, भानू, फैजान, राधा काजले का योगदान रहा।

0/Post a Comment/Comments

Domain