मोबाइल के चक्कर में एक किशोरी ने अपनी जान दे दी

मोबाइल के चक्कर में एक किशोरी ने अपनी जान दे दी 
मध्यप्रदेश के कटनी में मोबाइल के चक्कर में जान देने का मामला सामने आया है। मोबाइल देखने से मना करने पर 17 वर्षीय किशोरी ने वॉटर टेंट में कूदकर जान दे दी। डूबने से किशोरी की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी मनोज गुप्त के अनुसार ग्राम निवासी विधि उपाध्याय (17) की मां शनिवार की रिश्तेदारी में गई हुई थी। घर में किशोरी और उसके पिता अकेले थे। रात के समय मोबाइल देखने से उसे मना किया था। सुबह पिता ने देखा तो किशोरी बिस्तर में नहीं थी। तलाश करने पर किशोरी का शव रविवार दोपहर तीन बजे बरसात के पानी को एकत्र करने के लिए गांव के पास बनाए गए वॉटर टेंट में उतराते मिला। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है। किशोरी के परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसका पिता वाहन एजेंट का काम करता है।

0/Post a Comment/Comments

Domain