राजीव गांधी एजुकेशन सिटी के निकट गांव असावरपुर में उप शराब ठेका के पास अवैध अहाता और हुक्का बार पर आबकारी विभाग व पुलिस टीम ने देर रात छापा मारा। पुलिस व आबकारी विभाग को वहां कई युवक-युवतियां मिले। पुलिस ने अहाता दो संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनको अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। आबकारी विभाग के निरीक्षक जयभगवान ने राई थाना पुलिस को बताया कि उन्हें गुरुवार देर रात राई थाना से सूचना मिली कि राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में असावरपुर गांव के पास शराब का उप ठेका है। उसके पास प्लॉट में अवैध रूप से अहाता व हुक्का बार चल रहा है। नशे की हालत में युवक-युवती डीजे पर डांस कर रहे हैं। एसआई राजेश के नेतृत्व में पुलिस पहुंची तो कई लोग शराब और हुक्का पीते मिले। पुलिस को देखकर लोग भाग गए, लेकिन सेक्टर-15 की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा, तारा नगर के वंश, जीवन नगर के लक्ष्य, ओल्ड डीसी रोड के गुरदीप, हेम नगर के हन्नी टुटेजा, चिराग टुटेजा, गोविंद नगर के प्रेमचंद, जमालपुरा के शिवम खेडा, उत्तराखंड देहरादून के गली नंबर-25 निवासी शिवा, देहरादून के शामपुर निवासी जितेश कुडियाल, ऋषिकेश के रायवाला निवासी सचिन रतौड़ी, ऋषिकेश के खदरी श्यापुर निवासी हितेश राणा को पकड़ लिया गया। निरीक्षक जयभगवान के बयान पर सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अहाता संचालक हिमांशु अरोड़ा व दीक्षित टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान वहां से शराब, बीयर, हुक्का प्रतिबंधित तंबाकू व डीजे सेट मिला। पुलिस ने मामले में अवैध शराब अधिनियम व 21(1) कोप्टा एक्ट 2003 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस टीम ने रात को आबकारी विभाग के साथ छापा मारकर हुक्का बार व अहाता पकड़ा है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। बाद में उन्हें जमानत मिल गई। -महेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राई
Post a Comment