जिले के जरुआखेडा में सागर बीना सड़क मार्ग पर दिन भर में हुए पांच सड़क हादसे , पांच की मौत

जिले के जरुआखेडा में सागर बीना सड़क मार्ग पर दिन भर में हुए पांच सड़क हादसे , पांच की मौत 
सागर।  जरूवाखेडा में शुक्रवार का दिन सागर बीना रोड पर सड़क हादसों का दिन रहा, जहां चार घंटा के अंदर अलग-अलग स्थान पर पांच सड़क हादसे सामने आए,इन दुर्घटनाओं में पांच लोगो को अपनी जान गंवाना पड़ी वही 4 अन्य घायल अस्पताल पहुंच गए।
 पहला सड़क हादसा दोपहर लगभग 12 जरूवाखेड़ा पुलिस चौकी अंतर्गत गाटर बाई पुलिया के पास हुआ,जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला और तीन पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए जिनके सर में गंभीर चोटें आई और तीनों पुरुष के नाक कान से खून बहने लगा जिसमें एक की हालत गंभीर है, महिला के साथ लगभग 9 माह की छोटी बच्ची भी थी, गनीमत रही हाससे के दौरान छोटी सी बच्ची सही सलामत रही, मौके पर राहगीरों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को जानकारी दी और पुलिस को जानकारी दी जहां मौके पर पहुंचकर पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजो,

 दूसरा-:चालक सहित ट्रैक्टर गिरा पुलिया में एक की मौत,
जरूवाखेडा-: खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत रेलवे गेट नंबर 11 के ओवर ब्रिज के बाद पुलिया में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर जा पलटा, जो सागर तरफ से खुरई की ओर जा रहा था जिसमें पड़रई निवासी एक घायल हो गया,जिसकी हालात गंभीर बताई जा रही है,
 तीसरा-: दो मोटरसाइकिल की टक्कर महिला सहित दो पुरुषों की मौत एक घायल,
जरूवाखेडा-: नरयावली थाना अंतर्गत ग्राम किशनपुरा के पास बेलाई घाट तिराहे पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने तीन बजे लगभग भिडंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार हुई की मोटरसाइकिल पर सवार एक महिला और दो पुरुषों की मौके पर मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक चालक हनोता और सागर के निवासी हैं, जहां मौके पर लोगों ने डायल 100 और 108 को जानकारी दी,
 चौथी-:ईको कार और मोटरसाइकिल की टक्कर रेलवे का कर्मचारी घायल,
जरूवाखेडा-: खुरई ग्रामीण थाना अंतर्गत बनहट और जरूवाखेडा के बीच जिस जगह पर टैक्टर पलटा ठीक उसी जगह पर ईको क्रमांक mp15cc2319 और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई,जिसमें पडरई निवासी एक रेलवे का कर्मचारी घायल हो गया..

 पांचवी-: ऑल्टो कार टकराई प्रतीक्षालय से.
जरूवाखेडा-: सागर बीना रोड के पास पाली तिग्गडा पर आल्टो कार के सामने एक अचानक गाय आ गई,जिससे बचाने के प्रयास में गाडी अनियंत्रित होकर प्रतीक्षालय से टकरा गई जिसमें प्रतीक्षालय और कार क्षतिग्रस्त हो गई, खाली मात्र ही कार में सवार लोग सुरक्षित रहे,

0/Post a Comment/Comments

Domain