अस्पताल से घर पहुंचे डॉ गुरनाम सिंह,मनी सिंग जल्द करेंगे संकल्प पूर्ति, लंगर सेवा के लिए दान देंगे 11 हजार की राशि

अस्पताल  से घर पहुंचे डॉ गुरनाम सिंह,मनी सिंग जल्द करेंगे संकल्प पूर्ति, लंगर सेवा के लिए दान देंगे 11 हजार की राशि
शहर के प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में होगा खीर का वितरण
सागर/जहां एक तरफ स्वार्थ के चलते रिश्तों को बोझ समझा जाने लगा है,वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो रिश्तो को सबसे ऊपर समझते हैं,रिश्ता कोई भी हो सकता है,लेकिन तमाम रिश्तों में सबसे खास रिश्ता माता-पिता और संतान का होता है,वर्तमान परिदृश्य में बच्चे माता-पिता को बोझ समझने लगे हैं वो यह भी भूल गए की जिन्होंने उनके पालन पोषण और उनके अच्छे भविष्य की कल्पना को लेकर अपना संपूर्ण जीवन उन पर कुर्बान कर दिया क्या वह अपने बच्चों से कोई उम्मीद रखते हैं,बल्कि माता-पिता तो बच्चों की तरक्की देखकर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं,कहा गया है दुनिया में माता-पिता के अलावा हर रिश्ता स्वार्थी और लालची हो सकता है परंतु माता-पिता का अपनी संतान से कोई स्वार्थ नहीं होता,दरअसल हम बात कर रहे हैं एक ऐसे ही खट्टे मीठे रिश्ते की जिसमें विचारों का गतिरोध भी है गुस्सा भी है,बावजूद इसके असीमित प्यार भी है,हम बात कर रहे हैं डॉक्टर गुरनाम सिंह और उनके बेटे मनी सिंग गुरोन की,मनी सिंह की निजी जिंदगी के बारे में कम लोग ही जानते हैं,अक्सर लोग उन्हें उनके बाहरी आवरण से पहचानते हैं,मनी सिंह दूसरों की नजर में,जिद्दी,सनकी,या बिगड़ैल इंसान हो सकते हैं,लेकिन हकीकत में उनके अंदर एक बच्चे की तरह असीमित भावनाएं भरी हुई है,जो उनके नजदीकी लोग अच्छे से समझते है,उनकी भावुकता,दरियादिली,और माता पिता को लेकर असीम प्यार इस बात का उदाहरण है,इस बात का उदाहरण हाल ही सामने आया,दरअसल डॉक्टर गुरनाम सिंह को बीते दिनों हार्ट अटैक आया था और उनकी हालात बेहद नाजुक थी आनन-फानन में उनको मकरोनिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,जहां करीब 24 घंटे बेहद चिंताजनक थे,उसी दिन मनी सिंह को जरूरी केश के सिलसिले में हाई कोर्ट जबलपुर में उपस्थिति दर्ज करानी थी,जो सुबह ही जबलपुर निकल गए थे,दमोह के आसपास मनी सिंह को फोन पर सूचना मिली की पिता जी को हार्ट अटैक आया है,मनी सिंह ने गाड़ी को वापस सागर की तरफ मोड़ा हवा की रफ्तार से अस्पताल पहुंचकर डॉक्टरों से पिताजी की स्थिति की जानकारी ली,करीब 72 घंटे पिता के पास रहे और उनकी हालत सामान्य होने पर राहत की सांस ली,शनिवार को डॉ गुरनाम सिंह को घर ले जाया गया,अब उनकी तबियत में काफी हद तक सुधार है,डॉ साब के स्वास्थ्य को लेकर मनी सिंह के संकल्प अनुसार मंगलवार को कठवा पुल सरकार,पहलवान बाबा मंदिर में खीर प्रसादी का वितरण और पंजाब के प्रसिद्ध गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहेब सरहिंद में लंगर सेवा के लिए 11,000 की राशि भेंट करेंगे,पिता पुत्र का रिश्ता दिखावे से रहित होता है,अगर कोई भी पुत्र पिता के प्रति स्नेह,या कोई अन्य भावना प्रदर्शित नहीं कर पाता तो इसका मतलब ये नहीं है,की वो अपना धर्म भूल गया,या उस रिश्ते में प्रेम नहीं है,होते है कई लोग जो अपनी भावना या प्रेम को प्रकट नहीं कर पाते,शायद मनी सिंह भी उन्हीं लोगों में से एक है।

0/Post a Comment/Comments

Domain