23 लाख 45 हजार की नवीन टड़ा पुलिस चौकी भवन का कैबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने किया भूमिपूजन
देवरी सागर – देवरी विधानसभा के केसली ब्लाक के टड़ा ग्राम मै दिन शनिवार को मध्य प्रदेश पुलिस आवास एव आधोसंरचना विकास निगम भोपाल द्वारा 23 लाख 45 हजार की नवीन पुलिस चौकी भवन टड़ा के निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हर्ष यादव द्वारा किया गया

कार्यक्रम दौरान इस अवसर पर पर कैबिनेट मंत्री श्री यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि टड़ा चोकी का नया भवन बन जाने से जिले की सीमा से होने वाले अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस को मदद मिलेगी।

देवरी क्षेत्र के सभी थानो मै पुलिस बल की कमी को शीघ्र पूरी होगी व देवरी बिधानसभा मै सहजपुर ग्राम व नन्ही देवरी ग्राम में शीघ्र ही नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी


भूमिपूजन कार्यक्रम में IG अनिल शर्मा सागर ,DIG दीपक वर्मा ,SP अमित सांगी एडिशनल SP विक्रमसिंह SDOPअजित पटेल व क्षेत्र के थाना प्रभारी एवं टड़ा सरपंच मुकेश सोनी संजय जैन शिवराज सीग राजपूत बाबा राजोरिया उमेश खेमरिया राजेश शुक्ला मनोज सिरोठिया संजय बृजपुरिया रंजन बजाज अनंत राम रजक त्रिवेन्द्र जाट सचिन नामदेव मुकेश सेन व बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।