Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

3 साल की बच्ची का खेत में आधा दबा हुआ सब मिला

59

सागर। सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तीन साल की मासूम की एक खेत में लाश मिली जो मिट्टी में आधी दबी हुई थी  जानकारी के मुताबिक वह बच्ची कल शाम से घर से गायब थी लाश मिलने की सूचना मिलते ही नवागत एसपी अतुल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुचे।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची शनिवार की शाम 6:00 बजे घर से खेलते खेलते लापता हो गई थी जिसके बाद मोहल्ले और  परिजनों  ने बच्ची को खूब ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला  जिसकी सूचना  परिजनों के द्वारा के शाहगढ़ थाने मैं दी गई थी सूचना मिलने पर शाहगढ़ थाने में गुमशुदा की शिकायत दर्ज की गई थी आज रविवार को गांव के एक व्यक्ति द्वारा  पुलिस को  सूचना  दी गई  की खेत में किसी मासूम बच्ची का शव आधा दबा हुआ मिला है सूचना मिलने पर  शाहगढ़ थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारियों ने  मौके पर पहुंचकर सब को बाहर निकलवा कर पंचनामा तैयार कर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा बच्ची की उम्र तकरीबन 3 वर्ष बताई जा रही है

सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह

इस घटनाक्रम में सागर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह का कहना है कि तीन वर्षीय मासूम का शव खेत में दबा हुआ मिला है । उसके शरीर पर चोट के निशान है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घटना करके सब दफनाने की कोशिश की गई है कुछ संदेहीओ से पूछताछ की जा रही है मौके पर एफएसएल की टीम और पुलिस जांच में जुटी है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद बाकी जानकारी मिल पाएगी घटना के सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.