Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

वाटरफाल पिकनिक मनाने आए 5 लोगों की डूबने से मौत

151

सागर:- मंगलवार की दोपहर राहतगढ़ वाटरफॉल के कुंड में आधा दर्जन लोग डूब गए जिनमें 5 की डूबने से मौत हो गई एवं एक 15 वर्षीय बालिका को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार इतवारी टौरी सागर निवासी नजीर मंसूरी अपने परिवार के लोगों के साथ राहतगढ़ वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने आए थे मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे वाटरफॉल के ऊपर स्थित कुंड के पास परिजन खाना बनाने लगे और तभी पानी के कुंड में एक बालिका नहाने लगी जिसे बचाने एक के बाद एक परिजन कुंड में कूद गए जिसमें गहरे पानी में चले जाने से नजीर मंसूरी 35 वर्ष रूबी 13 वर्ष नसीम 16 वर्ष हिना 17 वर्ष रोजी 17 वर्ष की डूबने से मौत हो गई वहीं नाजिया 15 वर्ष को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे जिला चिकित्सालय सागर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं पानी में डूबे 4 लोगों को स्थानीय गोताखोरों की मदद से बाहर निकाला। समाचार लिखे जाने तक 4 शव निकाले जा चुके थे एवं एक की तलाश जारी है। पुलिस ने मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राहतगढ़ में पोस्टमार्टम कराकर मर्ग प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वन विभाग के अधीन वाटरफॉल पर सुरक्षा संबंधी कोई व्यवस्थाएं नहीं है जिस कारण लोग जाने अनजाने में हादसों का शिकार हो जाते हैं ऐसी कई घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी हैं उसके बाद भी प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। 

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.