500 लोगों ने उठाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ..
सागर:- छत्रपति शिवाजी हॉस्पिटल में आज निशुल्क परामर्श शिविर आयोजित किया गया,जिसमें जबलपुर से आए हुए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नचिकेत पांसे ने अपनी टीम के साथ मरीजों का इलाज किया,जो देर शाम तक जारी रहा,छत्रपति शिवाजी अस्पताल के संचालक डॉ पुष्पेंद्र ठाकुर ने बताया कि आज अस्पताल में आयोजित निशुल्क शिविर में जिले भर से आए हुए करीब 500 मरीजों ने अपना निशुल्क उपचार करवाकर शिविर का लाभ उठाया, जिसमे जोड़ो में दर्द,कुल्हा-घुटनो का प्रत्यारोपण, चीरा रहित स्पाइन सर्जरी, फेल हुई आपरेशन,जॉइंट एवं फैक्चर सर्जरी निवारण, गर्दन दर्द कमर दर्द,पेट दर्द,कंधों में दर्द पैरों में झुनझुनी एवं सुन्नपन,लंबी दूरी ना चल पाना जैसी बीमारियों का इलाज किया

छत्रपति शिवाजी अस्पताल के संचालक ने बताया कि अस्पताल प्रवंधन हमेशा से लोगो को किफायती और अच्छा इलाज उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसके निमित्त आज जबलपुर के विशेषज्ञ अपनी सेवाओं के लिए उपलब्ध हुए शीघ्र ही माह के प्रत्येक दूसरे और चौथे रविवार को नागपुर से विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी टीम के साथ इलाज हेतु उपलब्ध होंगे.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.