8 साल पुराने स्थाई बारंटी को देवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवरी: – देवरी थाना मै करीब आठ साल पुराने स्थाई बारंटी व दो अपराधो में रिकार्ड सुधा जिसके खिलाफ देवरी थाना मै अपराध कमांक 297/15 धारा 25 आर्म्स एक्ट और अपराध क्रमांक 489/12 धारा 323,324,325,326 आईपीसी में आठ साल से फरार स्थाई वारंटी नारायण उर्फ नरेंद्र पिता खुबे सिंह आदिवासी निवासी मछरिया को घेरा बंदी कर देवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार स्थाई वारंटी को पकड़ने में थाना प्रभारी देवरी निरीक्षक रामेश्वर ठाकुर ,उपनिरीक्षक संजय बामनिया ,आरक्षक हेमंत रजक ,आरक्षक राकेंद्र रावत, आरक्षक राजीव तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
त्रिवेंद्र जाट ( देवरी )🖋