देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90123 नए मामले, 1290 मौतें
देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। बुधवार को 90,123 नए मामले सामने आए। इन नए मामलों के साथ देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 50 लाख से अधिक हो गई है। लेकिन, राहत की बात यह है कि बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। आंकड़े के अनुसार, अब तक 39 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह अद्यतन किए गए आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 1,290 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 82,066 गई है। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 50,20,360 हो गए हैं, जिनमें से 9,95,933 लोगों का उपचार चल रहा है और 39,42,361 लोग उपचार के बाद इस बीमारी से उबर चुके हैं। संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
पिछले 24 घंटे में 11 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में 15 सितंबर तक कुल 5,94,29,115 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से मंगलवार को एक दिन में 11,16,842 नमूनों की जांच की गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.