Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता की एक अनूठी पहल, कोरोना से जूझ रहे मरीजों को दान की वेपोराइजर मशीन

324

सागर: मंगलवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता ने अच्छी पहल करते हुए सागर जिले के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया में संत रविदास कोविट केयर सेंटर में भर्ती कोविड मरीजों के उपयोग के लिए वेपोराइजर मशीनें दान की। जिनका उपयोग कर मरीज भाप ले सकें और इंफेक्शन को कम कर सकें। भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता की यह पहल अन्य समाजसेवियों को भी जरूरत के उपकरण दान करने के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर विधायक प्रदीप लारिया भी मौजूद रहे जिन्होंने अपने हाथों से जरूरतमंद लोगों को मशीन दी

दरअसल कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को डॉक्टर द्वारा भाप लेने की सलाह दी जाती है। लेकिन हर मरीज भाप लेने की स्थिति में नहीं होता ऐसे में उसे वेपोराइजर मशीन की जरूरत होती है। वर्तमान में वेपोराइजर मशीन की मांग भी काफी बढ़ गई है। ऐसे में बाजार से यह मशीन गायब भी हो गई है और ढूंढे से भी नहीं मिल रही। इसी को लेकर मिश्री चंद गुप्ता का कहना है कि उन्होंने इसकी आवश्यकता को महसूस किया और मशीन दान करने की ठानी। लेकिन उन्हें आसपास कहीं यह मशीन नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने बाहर से इसे मंगवाकर आज मकरोनिया संत रविदास भवन कोविड केयर सेंटर के मरीजो सहित बाहर लगे कर्मचारियों को भी वेपोराइजर मशीन दान की है। साथ ही कोरेन्टीन व्यक्तियों को भी भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता ने घर जाकर मशीनें दी मिश्री चंद्र गुप्ता ने कहा कोरोना से जूझ रहे मरीजों को आगे भी वेपोराइजर मशीन देने का वीडा मेने उठाया है और मैं करता रहूंगा इस अवसर पर डॉ परशुराम विश्वकर्मा, कमल राठौर, विधायक प्रतिनिधि राजू मिश्रा, अनिल चौधरी, राधा राठौर, डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहे

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.