आम आदमी पार्टी ने सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने का किया विरोध , प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सागर:- आम आदमी पार्टी की सागर विधानसभा इकाई द्वारा पावन जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में सागर विधानसभा अध्यक्ष आदेश जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ।

आदेश जैन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि जैन धर्म के पावन एवं प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को झारखंड की राज्य सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है जिससे तीर्थक्षेत्र की पवित्रता को संकट है तथा वहां पर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सकता है । झारखंड सरकार के इस निर्णय से संपूर्ण जैन समाज में रोष व्याप्त है ।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि जैन समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए पावन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को पर्यटन क्षेत्र घोषित ना किया जाए । जिससे तीर्थ क्षेत्र की पवित्रता बरकरार रहे ।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत सरकार द्वारा उक्त मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया तो आम आदमी पार्टी सागर जैन समाज के हित में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी ।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.