Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

नगर पुलिस अधीक्षक की सटोरियों के विरुद्ध ताबातोड़ कार्यवाही जारी

70

दिनांक 20.12.2022 को नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह एवं थाना प्रभारी मोतीनगर मानस द्विवेदी द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये मोतीनगर क्षेत्र में मरघटा के पास भगतसिंह वार्ड में संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान साहिल उर्फ अरसद पिता आसिफ खान उम्र 19 साल निवासी 14 मुहाल सदर, मन्नूलाल पिता रमेश लड़िया उम्र 35 साल निवासी राजीवनगर वार्ड से 9385 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं मछरयाई में तुलसीराम कोरीपिता मुन्नालाल कोरी उम्र 32 साल निवासी सूबेदार वार्ड, यशवंत पिता अशोक अहिरवार उम्र 26 साल निवासी ग्राम बदौना के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनसे 5000 रुपये जप्त किये गये।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.