Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सागर लोकायुक्त की कार्रवाई 10 हजार की रिश्वत लेते बैंक कर्मी को पकड़ा

20

टीकमगढ़:- मामला था  अंत व्यवसाय योजना के तहत लोन की किस्त का  जिसको लेकर  आवेदक  देवेंद्र कुमार अहिरवार से अंत व्यवसायी योजना के तहत स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ से स्वीकृत हुये लोन की दूसरी क़िस्त दो लाख रुपये निकलने के एवज में आरोपि बैंक कर्मियों द्वारा 10000/-रुपये रिश्वत की मांग की थीं जिसकी शिकायत देवेंद्र कुमार अहिरवार ने लोकायुक्त में की थी और आज दिनांक 04.09.2020 को आरोपीगण आवेदक से 10,000/- रु रिश्वत लेते हुए स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा के बाहर पकड़े गए

आवेदक- देवेंद्र कुमार अहिरवार पिता लखनलाल अहिरवार उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम राजेन्द्र नगर तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़

आरोपी- महेंद्र सिंह मीणा पिता श्री सुरेन्द्र सिंह मीणा उम्र 38 वर्ष फील्ड ऑफिसर स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़ और राकेश कुमार केवट पिता जगन्नाथ केवट उम्र 33 वर्ष निवासी नदी धेरक दिगौड़ा टीकमगढ़। पद- चपरासी स्टेट बैंक शाखा दिगौड़ा जिला टीकमगढ़

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.