विधायक शैलेंद्र जैन के निर्देश पर अधिवक्ताओं का आज होगा वैक्सीनेशन
सागर:- विधायक शैलेंद्र जैन के निर्देश पर जिला एवं सत्र न्यायालय के अधिवक्ताओं का वैक्सीनेशन अलग से शिविर लगाकर आज दीनदयाल नगर केंद्रीय विद्यालय परिसर में सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ की तदर्थ समिति द्वारा विधायक शैलेंद्र जैन को अपना मांग पत्र सौंपा था, जिसमें अधिवक्ताओं को वैक्सीनेशन एवं लॉकडाउन के दौरान न्यायालय बंद होने के कारण बहुत से अधिवताओ को राशन की उपलब्धता तथा आर्थिक सहायता हेतु एक मांग पत्र सौंपा गया था इसके तारतम्य में विधायक जैन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर अधिवक्ताओं के लिए एक अलग से वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है और इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं के लिए राशन की व्यवस्था एवं आर्थिक सहयोग की व्यवस्था भी विधायक जैन द्वारा कराई जा रही है। अधिवक्ता संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने वालों में राजेंद्र दुबे राजेश त्रिवेदी शिवदयाल बडॉन्या, राजेश अग्रवाल शामिल थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.