सागर- जब कुछ करने का जुनून हो तो ऐसा भी नहीं है कि हम पीछे हट जाएं ऐसा ही एक मामला सागर जिले मैं सामने आया है यहां मकरोनिया निवासी सत्यम उदैनिया इंदौर में पीएससी का छात्र रहा है जब इस छात्र सागर की यातायात व्यवस्था को देखा तो उसके अपने मन में एक भावना जागृत हुई और अपनी स्वेच्छा से यातायात पुलिस के साथ सागर की पंगु बन चुकी यातायात व्यवस्था को संभालने में जुट गया लॉकडाउन के दौरान यह युवक यातायात कर्मियों के साथ मकरोनिया में यातायात नियंत्रित करते देखा गया तो वही इस समय सिविल लाइन चौराहे पर यह नौजवान यातायात कर्मियों के साथ व्यवस्था में लगा देखा जाता है वैसे तो इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया जब इसके ऊपर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया की नजर पड़ी तो उनके भी मन में आया कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ऐसे जागरूक युवा को सम्मानित किया जाए क्योंकि इस युवा के अंदर पनपने वाली देश सेवा और अपने नगर की सेवा करने का जुनून दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक है और उन्होंने सोमवार को इस युवक को सम्मानित कर इसका हौसला बढ़ाया इस बात को कतई नजर अंदाज नहीं किया जा सकता की सागर की यातायात व्यवस्था बुरी तरह ध्वस्त है यह विभाग स्टाफ की कमी के चलते इस मामले में बहुत कुछ नहीं कर पा रहा है सिर्फ चालानी कार्यवाही के अलावा इस युवा से वह अन्य युवा भी सीख ले जो कोचिंग आदि जाने में अपने परिवार के गार्जियंस का पैसा तो खर्च कराते हैं लेकिन इसका सदुपयोग ना कर नशे आदि के रास्ते पर चल पड़ते हैं कई मामले मकरोनिया क्षेत्र में सामने भी आ चुके हैं जिनके माता पिता उन्हें पढ़ाई करने विभिन्न कालेजों में मोटी रकम खर्च कर दाखिला दिलाते रहे और हॉस्टल आदि मैं इस आशा से छात्रों को ऊंचे दामों पर उनकी सुविधा अनुसार आवास व्यवस्था कराई लेकिन कई छात्र या तो गुंडा बन गए या फिर आशिकी के चक्कर में बर्बाद इस छात्र से अन्य छात्रों को प्रेरणा लेना चाहिए
तो शायद इस ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया राहुल ने इस मामले में नरयावली क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया से चर्चा की तो
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.