विधायक की मांग पर नरयावली महाविद्यालय में नवीन सत्र से विज्ञान एवं वाणिज्य विषय होगें प्रारंभ
उच्च षिक्षा मंत्री डाॅ. मोहन यादव ने भूमिपूजन अवसर पर की घोषणा
04 करोड़ 78 लाख 34 हजार रूपये की लागत से निर्मित होगा नरयावली महाविद्यालय भवन
02 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से निर्मित नलजल योजना का भूमिपूजन किया गया
सागरः- सोमवार को नरयावली में 4 करोड़ 78लाख 34 हजार की लागत से स्वीकृत शासकीय महाविद्यालय नरयावली के भवन निर्माण एवं 02 करोड़ 79 लाख रूपये से निर्मित नलजल योजना का भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि अब कोई भी महाविद्यालय का बजट के अभाव में विकास नहीं रुकेगा क्योंकि अब भाजपा की सरकार है क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया की मांग पर उन्होंने मंच से ही अगले शिक्षण सत्र से सभी विषय बढ़ाने के लिए मंच से ही घोषणा की।

कार्यक्रम में सागर संसदीय क्षेत्र के सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में अनूठा विकास हो रहा है इसका सबूत है कि मंत्री जी दो माह में सागर जिले में तीसरी बार आ चुके हैं और क्षेत्रीय विधायक इस क्षेत्र में दिन रात रहते हैं।

स्वागत उद्बोधन देते में बिधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा में एक भी शासकीय महाविद्यालय नहीं था और मकरोनिया में तो सभी निजि महाविद्यालय थे आज मुझे कहते हुए प्रसन्नता है कि नरयावली विधानसभा में दो शासकीय महाविद्यालय जरुआखेड़ा में आई टी आई महाविद्यालय व नरयावली में सी एम राइज स्कूल है मेरा एक ही प्रण है कि नरयावली विधानसभा मध्यप्रदेश की अग्रणी विधानसभा बने

इस अवसर पर प्रथ्वीपुर विधायक शिशुपाल यादव, मंत्री प्रतिनिधि गुलाब सिंह राजपूत, जिला पंचायत उपाध्यक्ष तृप्ति सिंह, प्रदेश मंत्री प्रभुद् याल पटेल, जिला उपाध्यक्ष चैन सिंह, सभी मंडल अध्यक्ष, अग्रणी महाविद्यालय प्राचर्य जी एस रोहित उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अमर जैन ने किया एवं उच्च शिक्षा विभाग ओ एस डी भावना यादव ने आभार व्यक्त किया इस आयोजन में बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.