इस साल रद्द हुई अमरनाथ यात्रा, श्राइन बोर्ड का फ़ैसला
इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया है। अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने इसकी घोषणा कर दी है। कोरोना वायरस के कारण यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया गया है ।सेना ने भी ऐसे इनपुट दिए थे जिसके अनुसार इस साल अमरनाथ यात्रा पर खतरा मंडारा रहा था.

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड ने फैसला लिया है कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा का संचालन करना उचित
नहीं है ।यात्रा को रद्द करने की घोषणा की जा रही है।
बता दें कि इससे पहले 8 जुलाई को यह फैसला लिया गया था कि इस साल अमरनाथ यात्रा पाबंदियों के साथ आयोजित की जाएगी और कोरोना महामारी के कारण प्रतिदिन 500 से अधिक तीर्थयात्रियों को भगवान शिव के पवित्र गुफा मंदिर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि यात्रा एक पखवाड़े के लिए 21 जुलाई से शुरू होगी. इससे पहले सेना ने कहा था कि अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने के लिए आतंकी साजिश रच रहे हैं. थल सेना के एक अधिकारी ने बीते शुक्रवार को यह जानकारी दी लेकिन अब यात्रा को रद्द करने का औपचारिक ऐलान हो चुका है । इससे पहले यात्रा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई थी।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन किए थे. उन्होंने इसकी जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि सौभाग्यशाली हूं कि जम्मू कश्मीर की पवित्र गुफा श्री अमरनाथ में बाबा बर्फानी के दर्शन करने का अवसर प्राप्त हुआ. इस मौके पर उनके साथ CDS बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे नजर आए थे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.