Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

APLL कम्पनी गरीब छात्र छात्राओ को रोजगार के नाम पर झूठे सपने दिखाकर बसूल रही 15 हजार

266

लड़को से लिये एडवांस मै पांच हजार न रसीद दी न सबूत दिये जा रहे

देवरी (सागर) – सागर जिले की देवरी नगर के गांधी वार्ड मै स्थित APLL स्मार्ट वैल्यू कंपनी द्वारा युवाओं को रोजगार देने के नाम पर व कम्प्यूटर के कोर्स मान्यता डिप्लोमा की बात बोल कर 15 हजार लिए जाते हैं जबकि डिप्लोमा फर्जी प्रशिक्षण का दिया जाता है बच्चो व उनके परिजनो को बडे बडे सपने दिखा कर फसाकर उन्हें फर्जी प्रशिक्षण दिया जाता है और उसके बाद नेटवर्क मार्केटिंग व प्रोडेक्ट बेचने व अन्य और लड़को को लाने पर प्रति व्यक्ति का एक हजार दिया जाता है जबकि कई बच्चे लड़का लड़कियां पन्द्रह हजार करीब एक साल से देकर फस चुके है तो वो अपने पैसो बसूलने के चक्कर में अन्य और को फसाते जा रहे है apll स्मार्ट वैल्यू नामक कंपनी के देवरी क्षेत्र स्थानीय प्रबंधक वृंदावन अहिरवार निवासी टीकमगढ़ ने बताया की लगभग 40 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं

आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र के आदिवासी लड़का लड़कियो को झूठे सपने दिखाकर गरीब लोगों के साथ उक्त कंपनी ठगी कर रही है डिंडोरी जिले में उक्त कंपनी पर एफ आई आर दर्ज है उक्त मामला जब संज्ञान में आया तब दीपक गौड़ निवासी बरकोटी द्वारा शिकायत की गई कि ₹4500 की राशि उक्त कंपनी द्वारा ली गई है जिसकी कोई रसीद नहीं दी गई और वह पैसा वापस चाहते हैं उक्त जानकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कु. पूजा शर्मा को दी गई और ग्रामीण युवकों ने कार्यवाही की मांग की है

त्रिवेंद्र जाट (देवरी) 🖋

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.