अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या हत्या का लाइव वीडियो
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई
सुरक्षा में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया और पूर्व बहुबली सांसद अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है यह हत्या कुछ युवकों ने गोली मार की है, घूमनगंज इलाके में इस वारदात को अंजाम दिया गया है इस हमले में यूपी पुलिस का एक जवान भी घायल हुआ है।
बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस मेडिकल के लिए लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची थी सुरक्षा के घेरे में तीन युवकों ने मीडिया के कैमरों और पुलिस सुरक्षा के बीच घुस कर पहले अतीक के कनपटी पर गोली मारी है। वहीं कुछ सूत्रों के मुताबिक, हत्यारे मीडियाकर्मी बनकर आए थे
वहीं, अतीक के गिरते ही हमलावरों ने अशरफ पर भी गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की सेकेंण्डों में हमलावारों ने कई राउण्ड फायरिंग की है हालांकि अतीक और अशरफ के गिरते ही पुलिस ने तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने 3 लोगों को पकड़ा
माफिया अतीक और उसके भाई को गोली मारने वाले तीनों हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमलावरों को थाने ले जाया गया है। इस बीच एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल सिपाही को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.