जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के चौथे दिवस पर दीवार लेखन, चित्रण कर जागरूक किया
सागर –गंदगी मुक्त भारत अभियान अंतर्गत चौथे दिवस जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रधान सचिव, रोजगार सहायक एवं ग्रामवासियों, स्वच्छताग्राही, स्फूटन समिति के सदस्यों एवं महिला समूहों के द्वारा गंदगी के दुष्परिणाम के सबंध में ग्रामवासियों को स्वच्छता अपनाओं, समाज में खुशी लाओं, हम सब ने ठाना है भारत को स्वच्छ बनाना है, के तारतम्य में जिले के समस्त पदाधिकारियों के द्वारा ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायतों में लेखन व चित्रण कार्य किया गया। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने कहा कि जहॉं स्वच्छता होती है वहीं सुख-समृद्धि का विकास होता है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के डॉ. इच्छित गढ़पाले ने कहा कि लेखन व चित्रण के माध्यम से ग्रामवासियों को गंदगी से होने वाली बीमारी के प्रति जागरूक करने का यह अनोखा तरीका है जो लोगों के मस्तिष्क पटल पर चित्रों के माध्यम से संदेश आसानी से समझ में आ जाता है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत के लोगों ने ग्रामों को गंदगी से मुक्त करने का संकल्प लिया यह कार्यक्रम 8 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक चलेगा। प्रत्येक दिवस पर अलग-अलग कार्यक्रम किये जायेगें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.