मानवियता की हदे पार, चूंहो ने कुतरा कोविड मरीज का शव, परिजनों ने लगाए अस्पताल पर गंभीर आरोप देखें डॉक्टर का वायरल वीडियो
इंदौर । प्रदेश में कोरोना का हॉट स्पॉट बन चुके इंदौर में एक बार फिर निजी अस्पताल द्वारा की गई लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल, कोविड पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत के बाद परिजनों ने शव की हालत देखकर जमकर हंगामा मचाया और इसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर कई संगीन आरोप भी लगाए है।
मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर यूनिक हॉस्पिटल में विनय नगर जैन कालोनी निवासी बुजुर्ग को चार दिन पहले इलाज के लिए भर्ती कराया गया था और रविवार सुबह तक भी वो ठीक थे, लेकिन आज अचानक हॉस्पिटल से सूचना आई कि उनकी मौत हो गई है। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने सोमवार को यूनिक हॉस्पिटल के बाहर हंगामा खड़ा कर दिया। परिजनों की माने तो 4 दिन पहले उन्हें भर्ती कराया गया था और यदि रात में उनकी डेथ हो गई तो उस समय ही अस्पताल बता देता ताकि उनके शव को चुंहो द्वारा कुतरा तो नही जाता। परिजनों के हंगामा मचाने पर मौके पर अन्नपूर्णा पुलिस भी पहुंच गई थी और परिजनों ने पुलिस से कई सवाल जबाव किये। इधर, परिजनों के आरोपों पर गौर करे तो ये बात भी सामने आ रही है कि जिस अस्पताल में चुंहे है वो किस हिसाब से हॉस्पिटल के मानकों पर प्रशासन की नजरों में खरा उतर रहा है।
चूहों द्वारा सबको कुतरने वाले मामले में इंदौर के यूनिक हॉस्पिटल से एक हैरान कर देने वाला वीडियो भी सामने आया है इस वीडियो में यूनिक हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर प्रमोद नीमा हाथ जोड़कर माफी मांगते और गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं इस वीडियो में यूनिक हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ प्रमोद नीमा पीड़ित परिजनों से गुहार लगा रहे हैं कि हम आपके बाबूजी के इलाज का पूरा पैसा माफ कर देंगे लेकिन जो गलती अस्पताल से हुई है उसके लिए आप हमें माफ कर दीजिए जबकि परिजनों ने कहा था कि हमारी मनसा पैसे माफ करवाने की नहीं है आप एक काम करिए कि जिस कंडीशन में बाबूजी की बॉडी हमको मिलनी चाहिए थी उस स्थिति में आप बॉडी दे दीजिए बातचीत का यह वीडियो आप जमकर वायरल हो रहा है इंदौर में कोविड के मामले में हालत खराब है ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या वाकई इंदौर के निजी अस्पतालों पर प्रशासन का नियंत्रण है या अस्पतालों की मनमानी यूं ही जारी रहेगी
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.