मध्य प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत, कल से फिर पटरी पर दौड़ेंगी यह ट्रेनें
यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संकट में धीरे धीरे प्रतिबंधों से जहां रियायत मिल रही है| वहीं ट्रेनें भी शुरू की जा रही हैं| रेलवे बोर्ड ने मध्य प्रदेश में चार गाड़ियों जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर-रीवा इंटरसिटी, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी और हबीबगंज-रीवा रेवांचल एक्सप्रेस को चलाने की मंजूरी दे दी है। हालांकि इन ट्रेनों को रेल मंत्रालय द्वारा विशेष यात्री ट्रेनों का दर्जा दिया गया है जो राज्य के भीतर ही चलाई जाएंगी।
रेवांचल स्पेशल शनिवार से दोबारा चलने लगेगी। यह रात 10 बजे हबीबगंज स्टेशन से चलेगी और अगले दिन सुबह रीवा पहुंचेगी। बीच के सभी स्टेशनों पर रूकेगी। इसी तरह एक और विशेष ट्रैन 24 कोच की चलाई जा रही है। ट्रेन क्रमांक 02282 एवं प्रमाण 02281 पढ़ते रहिए दैनिक अतुल्य भास्कर जबलपुर-इंदौर ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन जबलपुर से इटारसी, भोपाल होकर इंदौर के बीच चलेगी, जो शनिवार को जबलपुर से रात 11.50 बजे चलेगी। हबीबगंज में सुबह 5.23 बजे, भोपाल में 5.35 बजे और संत हिरदाराम नगर में सुबह 6.11 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन इंदौर में सुबह 9.55 बजे छोड़ेगी। इंदौर से यह ट्रेन रविवार से चलने लगेगी।
इसके अलावा रेलवे ने मदन महल से सिंगरौली और मदन महल से रीवा के बीच भी ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें अगले आदेश तक स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेंगी। ट्रेन कमांक 02289 व 02290 रीवा से मदन महल तक ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन 17 कोच की रहेगी जो प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन 02289 मदन महल से रीवा यह मदन महल से शाम को 4:45 में चलेगी और शाम 6:22 पर कटनी पहुंचेगी और 6:25 में रीवा के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 02290 रीवा से मदन महल से सुबह 6 बजे रवाना होगी और कटनी 8:20 में पहुंचेगी और 8:25 पर मदन महल के लिए रवाना होगी। ट्रेन क्रमांक 01651 मदन महल से सिंगरौली और 01652 ट्रेन चलाई जा रही है। यह भी 17 कोच की गाड़ी है। यह भी प्रतिदिन चलेगी।
01651 मदन महल से सिंगरौली शाम को 5:00 बजे 3:10 में मदन महल से शाम को 3.10 पर चलेगी और शाम को 4:40 में कटनी साउथ पहुंचेगी और 4:45 पर सिंगरौली के लिए रवाना होगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 01652 सिंगरौली से मदन महल है जो सिंगरौली से सुबह 4:45 में रवाना होगी और कटनी साउथ स्टेशन पर सुबह 10 बजे पहुंचेगी और 10:05 पर मदन महल जबलपुर के लिए रवाना होगी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.