सागर:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भाजपा शासन के द्वारा किसानों गरीबों के लिए विभिन्न योजनाएं लागू कर लाभान्वित किया जा रहा है किंतु कुछेक कांग्रेसियों को सत्ता सुख ना मिलने के कारण हमेशा सरकार की विरुद्ध बयानबाजी करने में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान कल्याण सम्मान निधि के माध्यम से नरयावली विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राजाखेड़ी के कृषक दीपक सोनी को सम्मानित कर उनसे बात करने पर पूर्व विधायक एवं लगातार तीन बार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव हार रहे सुरेंद्र चौधरी ने शासन प्रशासन एवं दीपक सोनी के विरुद्ध बयानबाजी करके सिद्ध कर दिया है कि उनको कोई भी अच्छा कार्य ठीक नहीं लगता उक्त बात नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कही है।
विधायक लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार गरीब निर्धन एवं कृषकों की सरकार के लिए हमेशा से कार्य करती आ रही है इसी तारतमय में गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से जारी की 5 लाख किसानों को 100 करोड़ की राशि उनके खातों में अंतरित की थी जिसके तहत सागर की नरयावली विधानसभा क्षेत्र के दो कृषक दीपक सोनी एवं धर्मेंद्र कुमार रैकवार शामिल हुए थे विधायक लारिया ने बताया कि 3 दिसंबर को माननीय मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत हितग्राही महेश सोनी पुत्र मातादीन सोनी के संबंध में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी द्वारा की गई शिकायत के संबंध में बताया कि
महेश सोनी के नाम पर वर्तमान में आधा एकड़ खसरा नंबर 60/4 रकवा 0.162 हेक्टेयर भूमि रिकॉर्ड में दर्ज है किंतु मौके पर 2 एकड़ भूमि लगभग कब्जे में हैं जिस पर वह कृषि कार्य करते हैं, रिकॉर्ड के अतिरिक्त शेष भूमि आपके द्वारा पट्टे पर कृषि कार्य हेतु ली गई है।
रजाखेड़ी में सोनी के बड़े भाई की आभूषण सुधारने की दुकान है किंतु सोनी के बड़े भाई परिवार से पृथक रहकर अपनी दुकान करते हैं। महेश सोनी के साथ उनके वृद्ध माता-पिता रहते है।जिनके साथ रहकर वह अपनी आजीविका संबंधी कार्य करते हैं अर्थात बड़े भाई के साथ इनका निवास नहीं हैं।
विधायक लारिया ने बताया कि महेश सोनी के द्वारा कृषि कार्य हेतु एवं अन्य कार्य हेतु लोन बगैर इत्यादि लेने हेतु पैन कार्ड बनवाया गया है मूलतः सोनी आयकर दाता या इनकम टैक्स नहीं भरते हैं। विधायक लारिया ने कहा कि सुरेंद्र चौधरी द्वारा की गई शिकायत उनकी मनोदशा बिगड़ने की ओर इंगित कर रही है और की गई शिकायत निराधार है एवं महेश सोनी सी एम सम्मान निधि योजना हेतु पात्र हितग्राही हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.