Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

Budget 2021-22: जानिए बजट की बड़ी बातें

60

Budget 2021-22 Updates : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2021-22 पेश कर रही हैं| यह बजट बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि यह एक तो कोरोना संकट से जूझने के बाद और दूसरा नए कृषि कानूनों पर चल किसान आंदोलन के बीच पेश हो रहा है| इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण स्वदेशी बहीखाते को टैबलेट में परिवर्तन कर उससे बजट पढ़ रही हैं|

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण समाप्त हो गया है। इस बार के बजट में सैलरीड क्लास के लिए कुछ नहीं घोषित किया गया है और टैक्स भरने वालों((75 के ऊपर पेंशन धारकों को छोड़कर)) के लिए कुछ नहीं किया गया है| आम आदमी के लिए बजट में कुछ ख़ास नहीं है| पूरा बजट और स्वास्थ्य, इंसफ्राट्रकचर और आत्मनिर्भर भारत  के आसपास घूमता हुआ दिखा है|

चमड़ा महंगा होगा
विदेशे से आने वाले ऑटो पार्ट महंगे होंगे
मोबाइल और चार्जर महंगे हुए
लोहे, स्टील, तांबा का सामान सस्ता
सोना चांदी सस्ता होगा

डिजिटल को बढ़ावा, 1000 ई मंडियां खोली जाएंगी, चाय श्रमिकों के लिए 1000 करोड़ रुपये
टैक्स स्लैब के लिए निर्मला सीतारमण के ऐलान
सीतारमण ने कहा की टैक्सपेयर्स बढे हैं
75 वर्ष से अधिक आयु के लोगों पेंशन धारकों को टैक्स में छूट


अब सिर्फ पिछले 3 साल का ही होगा असेसमेंट
करदाता कमेटी होगी गठित जिससे कर सकते हैं शिकायत

सभी को घर सरकार की प्राथमिकता
सस्‍ते घर पर लोन पर सब्‍सिडी 1 साल तक बढ़ी

MSME के लिए 15.7 हजार करोड़ रुपये की घोषणा

निर्मला सीतारमण बोलीं- सरकार किसानों के लिए समर्पित


निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि यूपीए सरकार से करीब तीन गुना राशि मोदी सरकार ने किसानों के खातों में पहुंचाई है. वित्त मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार की ओर से हर सेक्टर में किसानों को मदद दी गई है| हर साल मोदी सरकार किसानों के खाते में उनकी मदद के लिए 6 हजार रूपए भेज रही है|


सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर कायम है
किसानों की फसलों को अच्छे दामों और बड़े स्तर पर खरीदा जा रहा है
किसानों की लागत का उन्हें डेढ़ गुणा देने का लक्ष्य
किसानों के कल्‍याण के लिए सरकार प्रतिबध, फसल खरीद के काम में और तेजी आएगी
एमएसपी सिस्‍टम में बदलाव किया जाएगा, इसे अच्छे स्तर पर लाने की कवायद होगी
फिलहाल किसानों को समृद्ध बनाने की सरकार की पूरी योजना है
देश में बड़े स्तर पर कृषि हब बनेगें
कृषि के साथ पशुपालन- मतस्य पालन में भी बजट की बढ़ोत्तरी

देश में बनेंगे 100 नए सैनिक स्‍कूल
15 हजार से ज्‍यादा विद्यालयों का कायाकल्‍प होगा
उच्च शिक्षा के लिए कमीशन बनेगा

मजदूरों के लिए एक पोर्टेल की शुरुआत की जाएगी, जिसमें माइग्रेंट वर्कर से जुड़ा डाटा होगा| वहीँ महिलाओं को सभी श्रेणी और शिफ्ट में काम करने की इजाजत मिलेगी, नाइट शिफ्ट के लिए पर्याप्त सुरक्षा भी दी जाएगी|

एक राष्‍ट्र और एक राशन कार्ड योजना पर काम जारी

सरकारी बैंकों के लिए 20000 करोड़
डूबने वाले बैंकों को बचाएगी सरकार
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया कि अब इंश्योरेंस क्षेत्र में 74 फीसदी तक FDI हो सकेगी, पहले यहां पर सिर्फ 49 फीसदी तक की ही इजाजत थी|

उज्ज्वला से एक करोड़ नए कनेक्शन और जोड़े जाने का प्रावधान
बड़े स्तर पर पाइप लाइन से रसोई गैस का प्रावधान

परिवहन मंत्रालय के लिए 1.18 लाख करोड़
हाइड्रोजन एनर्जी मिशन लॉन्च होगा
प्रीपेड स्मार्ट मीटर ज्यादा लगाए जाएंगे
ग्राहक अब खुद की बिजली कंपनी चुन सकते हैं

बिजली क्षेत्र में उठेंगे बड़े कदम

मेट्रो में और प्रगति पर कदम
मेट्रो लाइट और मेट्रो नियो सेवा होगी शुरू
देश में दो तरह की मेट्रो सेवा शुरू होगी

रेलवे के लिए 1 लाख 10 हजार करोड़, 2030 करोड़ की योजना तैयार

4 नए नेशनल वायरोलॉजी इंस्टीट्यूट बनेंगे
साफ हवा के लिए 2217 करोड़ रुपये

NHAI को मॉनेटाइज करने के लिए FDI लाएंगे
स्वास्थ्य बजट में 2 लाख 38 हजार करोड़ रुपये आवंटित
स्वास्थ्य बजट में 137 प्रतिशत की वृद्धि

स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लिए उठेंगे कदम

कोविड वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ रुपये का बजट


वित्त मंत्री मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्स टाइल पार्क बनेंगे
जलजीवन मिशन पर 2.87 लाख करोड़ का बजट
शहरों के लिए जलजीवन मिशन लॉन्च होगा
20 साल पुराने प्राइवेट और 15 साल पुराने कमर्शियल व्हीकल स्क्रैप होंगे
पहली बार व्हीकल स्क्रैपिंग पॉलिसी आएगी
मिशन पोषण 2.0 लॉन्च होगा
पब्लिक हेल्थ की जानकारी के लिए वेबसाइट लॉन्च होगी
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का खर्च केंद्र उठाएगा


प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना में अगले 6 वर्षों में 64180 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

सीतारमण बोलीं आपदा के बीच ये बजट बनाया गया
सीतारमण ने गरीब कल्याण की बात की
सीतारमण ने कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर एक मिशाल पेश की


निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के साथ कई योजनाओं का जिक्र किया
कोरोना काल में देश के सामने आई चुनौतियाँ से निपटने के मोदी सरकार के क़दमों के बारे बताया
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बजट पेश के दौरान की बातें

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.