शादी से पहले ही लड़की की पसंद का इतना ख्याल, लड़का जब ब्याहने गया तो गाड़ी कुरकुरे-चिप्स के पैकेट्स से सजवाई
नई दिल्ली: आजकल अजीब कारनामे करने वालों की कमी नहीं है।सचमुच में ये लोग ऐसे-ऐसे कारनामे करते हैं जिन्हें देखकर हैरत में पड़ना स्वाभाविक है।वहीं, इनके कारनामे अगर हैरत में डालते हैं तो हंसी भी खूब दिलाते हैं यहां तक की इनकी मौज भी ले ली जाती है।फिलहाल एक ऐसा ही कारनामा एक लड़के ने किया है।जिसे जो देख रहा है वह हैरत में तो पड़ ही रहा है साथ-साथ वह हंस भी रहा है।
लड़का जब दूल्हा बना तो ऐसे गया अपनी दुल्हन को
ब्याहने…
दरअसल, लड़के ने दूल्हा बनते ही अपनी दुल्हन के प्रति प्रेम की सारी हदें ही पार कर दीं।वह जब अपनी दुल्हन को ब्याहने गया और जिस गाड़ी से गया उसे उसने फूलों के साथ साथ कुरकुरे-चिप्स के पैकेट्स से भी सजवाया।गाड़ी में फूलों की सजावट तो बेहद कम दिख रही थी अगर कुछ सबसे ज्यादा दिख रहा था तो वह थे कुरकुरे-चिप्स के पैकेट्स।गाड़ी को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वह कुरकुरे-चिप्स की दुकान हो।

ऐसे क्यों सजवाई गाड़ी….
लड़का बताता है कि उसकी दुल्हन को कुरकुरे-चिप्स बहुत ज्यादा पसंद हैं।बस इसीलिए उसके खातिर गाड़ी को कुरकुरे-चिप्स से सजवाया ताकि जब वह अपने घर से विदा होकर उसे गाड़ी में बैठ कर आये तो उसे अच्छा लगे।
बरहाल, इस लड़के ने लीक से हटकर काम किया है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इसकी मौज लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।कह रहे हैं ऐसे कार कौन सजवाता है?
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.