Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

सीडीएस बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर क्रैश,

321

तमिलनाडु के कुन्नूर में भारतीय वायु सेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर क्रैश कर गया है. इसमें चीफ़ डिफेंस ऑफ स्टाफ़ जनरल बिपिन रावत भी सवार थे. भारतीय वायुसेना ने कहा है कि इस दुर्घटना के कारण जानने के लिए जाँच का आदेश दे दिया गया है.

जनरल बिपिन रावत पूर्व सेना प्रमुख हैं. इस दुर्घटना में किसी के ज़ख़्मी या हताहत होने की सूचना का इंतज़ार है. कहा जा रहा है कि इस हेलिकॉप्टर में क़रीब 14 लोग सवार थे. इसमें जनरल रावत के परिवार के सदस्यों के भी होने की बात कही जा रही है.

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह थोड़ी देर में सदन में इस हेलिकॉप्टर हादसे पर जानकारी देंगे. 

– पीएम मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग हुई. राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को हादसे के बारे में जानकारी दी है.

– बताया जा रहा है कि जख्मी लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. इनके शरीर जले हुए हैं.

– स्थिति की जानकारी के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कैबिनेट मीटिंग के बीच में ही साउथ ब्लॉक रक्षा मंत्रालय चले गए थे. 

वेलिंग्टन बेस में चल रहा घायलों का इलाज
बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से ये हादसा हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनका डिफेंस स्टाफ, जिसमें ब्रिगेडियर एस. एल. लिड्डर, लेफ्टिनेंट जनरल शामिल थे. रेस्क्यू किए गए लोगों को को वेलिंग्टन बेस में इलाज के लिए ले जाया गया है. 

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.