Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

6 वर्ष उपरांत चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महराज का सागर आगमन आज

44

*आचार्य संघ की भव्य आगवानी हेतु तैयारियां पूर्ण*

सागर। चर्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 विशुद्ध सागर जी महराज का 6 वर्ष उपरांत आज धर्म नगरी सागर में मंगल आगमन होगा पंचकल्याण महोत्सव समिति कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.सिंथिल पड़ेले ने बताया की पूज्य आचार्य संघ का मंगल बिहार 18 अप्रैल को प्रातः 5.30 बजे सिरोंजा से सागर की ओर होगा आचार्य संघ की मंगल आगवानी प्रातः06.30 बजे सकल जैन समाज द्वारा स्वर्ण जयंती सभागार से होगी तत्पश्चात भव्य जलूस के साथ काली चरण चौराहा,गोपाल गंज,सरकारी बस स्टैंड,तीन बत्ती,गौरा बाई मंदिर कटरा बाजार, वर्णी वाचनालय से तिलक गंज जैन मंदिर मंगल धाम पहुंचेंगे जहां प्रातः 09.30 आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होंगे तत्पश्चात आचार्य संघ की आहार चर्या तिलक गंज में संपन्न होगी आयोजन समिति महामंत्री आशीष जैन मरैया ने बताया की आचार्य संघ की भव्य आगवानी हेतु सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं श्री जैन ने सभी सामाजिक संगठनों व धर्म प्रेमी बधुओं से आचार्य संघ की भव्य आगवानी में शामिल होने का आग्रह किया हैं।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.