समस्त तहसीलदार पटवारियों की सप्ताह में दो दिवस प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं
-कलेक्टर दीपक सिंह
कलेक्टर दीपक सिंह ने समस्त तहसीलदार को निर्देष दिए है कि पटवारियों की सप्ताह में दो दिवस प्रत्येक ग्राम पंचायत में उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायतों में राजस्व विभाग से संबंधित कार्यो एवं आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण हेतु संबंधित पटवारियों की सप्ताह में दो दिवस ( सोमवार, गुरूवार ) प्रभार के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय में उपस्थित रहने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है। अतः निर्देशों के परिपालन में (सर्व) संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी तहसील अर्न्तगत ग्राम पंचायतों का कार्यक्रम बनाकर एक प्रति संबंधित ग्राम पंचायतों को देना सनिश्चित करें तथा तहसील की सूचना पटल, दीवार पर पटवारी का नाम मोवाईल नंबर एवं ग्राम पंचायत में उपस्थित रहने का सप्ताह का दिन व समय पेंन्टर से लिखवायें जिससे कृषकों एवं आमजनता को नियत दिन एवं समय की जानकारी हो सकें। ग्राम पंचायत बार रोस्टर 7 दिवस में तैयार कर एक प्रति इस कार्यालय को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि जिला स्तर से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर नियमित उपस्थिति की समय समय पर समीक्षा की जा सकें।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.