Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न
निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें:-कलेक्टर सागर

58

राजनीतिक दलों को कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन करना होगा

सुरखी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आचार संहिता लागू होने के पश्चात कलेक्टर दीपक सिंह ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित कर निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करें। कलेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि सभी राजनीतिक दल कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे। उन्होंने कहा कि, मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सैनेटाईजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही मतदान केंद्रों पर वोट डालने आने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी।चुनाव आयोग के निर्देशानुसार पोस्टल बैलट का उपयोग 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, दिव्यांग तथा कोविड-19 पॉजिटिव तथा संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि, राजनीतिक सभाओं में उपस्थित होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए मास्क एवं सेनीटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जाएगी उसी दिन से नॉमिनेशन प्रारंभ हो जाएंगे जो 16 अक्टूबर तक चलेंगे। 17 अक्टूबर को स्क्रूटनी की जावेगी एवं 19 अक्टूबर को नाम वापसी कर सिम्बल आवंटित किए जाएंगे। 3 नवंबर को मतदान होगा एवं 10 नवंबर को इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना की जाएगी। नामांकन संबंधित सभी कार्य अनुविभागीय अधिकारी, राहतगढ़ कार्यालय में संपन्न होगी। जबकि मतदान सामग्री को जमा करना एवं मतगणना शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सागर में ही होगी।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.