Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

मकरोनिया नपा कार्यलय में कलेक्टर ने ली समीक्षा बैठक,दिए जरूरी निर्देश।

35

सागर।बुधवार को कलेक्टर दीपक सिंग ने मकरोनिया नगर पालिका पहुच कर कोरोना के संबंध में एसडीएम संतोष चंदेल,नायाब तहसीलदार,सोनम पांडे, व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आर सी अहिरवार की उपस्थिति में बैठक ली।

बैठक के दौरान कलेक्टर दीपक सिंग ने मकरोनिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई,साथ ही उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारि और महिला वाल विकास कार्यकर्ता और सहायकाओ को निर्देश दिए कि वह इस मामले में गंभीरता से घर घर जाकर सर्वे करें।यदि कोई सर्दी खांसी बुखार से ग्रसित पाया जाता है।तो उसे अस्पताल जाकर समय पर अपनी जांच कराने की सलाह दे।और बाहर से आने जाने बाले लोगो की निगरानी रखे साथ ही यह भी मॉनीटिरिंग करें कि कोई व्यक्ति जो कोरन्टीन है उसका उलंघन तो नही कर रहा है।यदि उलंघन करते पाया जाता है।तो उसकी संबंधित थाने में एफआईआर कराए।

इसके अलाबा सागर कलेक्टर ने मकरोनिया क्षेत्र में निवासरत राशन की पात्रता रखने परिवारों की खाद्यान्न पर्चियां अपडेट करने के दिशा निर्देश भी जारी किए।बैठक के दौरान परियोजना अधिकारी शहरी समुदायक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायकाये मौजूद रही।

0
0

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.