कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश साहू के होटल पर कार्यवाही के विरोध में कलेक्टर को दिया ज्ञापन एसडीएम को बर्खास्त करने की मांग की
सागर- सोमवार को सागर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में कलेक्ट्रेट पहुंचकर सागर कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा ज्ञात हो बीते शनिवार को सागर एसडीएम संतोष चंदेल के नेतृत्व में पुलिस फूड विभाग आबकारी विभाग के द्वारा सागर की चर्चित होटल स्मार्ट बार पर कार्यवाही की गई थी और यह होटल प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष कमलेश साहू की है इस कार्यवाही के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बहुत ही रोष था जो आज सड़कों पर दिखाई दिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में इकट्ठे होकर कलेक्टर के नाम सिटी मजिस्ट्रेट सागर को एसडीएम को हटाने और केस वापस लेने को लेकर ज्ञापन दिया
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी की यह थी वजह
बीते शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश साहू की होटल पर कार्यवाही को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी थी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि कुछ दिन पहले कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश साहू ने एक बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ बयान दिया था इस बयान को लेकर कमलेश साहू के ऊपर झूठा मुकदमा बनाने के लिए मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने एसडीएम चंदेल के द्वारा कारवाही करवाई है

कमलेश साहू ने कहा
कमलेश साहू का कहना है मेरे पास बार का लाइसेंस है 3 महीने से लॉकडाउन की वजह से मेरा बार सील था जो शराब पहले से थी वह रखा हुई थी बार की सील तोड़ कर कारवाही की है मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को धमकी भी दी जा रही थी जिसको लेकर मैंने बयान दिया था और सुरखी विधानसभा में मैं कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहा हूं इसीलिए राजनीतिक द्वेष भाव से मेरे ऊपर कार्यवाही की जा रही है
सागर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैनने कहा
इस मामले में सागर ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष नरेश जैन का कहना है कि पूर्व में मंत्री रहे जो वर्तमान में मंत्री हैं गोविंद सिंह राजपूत के द्वारा पिछले एक डेढ़ महीने से कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दायर करवाए हैं और अभी 2 दिन पहले कमलेश साहू के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया है क्योंकि कमलेश साहू उनके क्षेत्र में कांग्रेस का प्रचार कर रहे हैं इसीलिए एसडीएम चंदेल को भेजकर कारवाही करवाई है नरेश जैन का कहना था की कमलेश साहू का बार लॉक डाउन की वजह से 3 महीने से बंद है उसकी सील तुड़वाकर अपनी तरफ से शराब रखकर मुकदमा दर्ज करवाया सिटी मजिस्ट्रेट को भी वहां पहुंचना चाहिए था लेकिन नहीं पहुंचे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहां था कि गलती करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त किया जाएगा तो एसडीएम चंदेल को भी बर्खास्त करना चाहिए इस मौके पर देवरी के विधायक पूर्व मंत्री हर्ष यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी, ग्रामीण कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जैन, गढ़ाकोटा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कमलेश साहू और बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.