मकरोनिया नपा परिषद की बैठक में आपस में भिड़े पार्षद
सागर।मकरोनिया नगर पालिका में सोमवार को परिषद की बैठक नपा अध्यक्ष सुशीला संतोष रोहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामचरण अहिरवार की उपस्थिति में संपन्न हुई बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा होनी थी 12 बिंदुओं पर शांतिपूर्ण चर्चा होती रही जैसे ही 13 वे बिंदु पर चर्चा प्रारंभ हुई परिषद में माहौल गर्म हो गया
पार्षदों के विवाद का ये है कारण
बैठक के दौरान प्लेसमेंट एजेंसी और उनके कर्मचारियों के विवाद को लेकर नगर पालिका सीएमओ ने जैसे ही परिषद के सामने बात रखी पार्षद राजू डिस्क और पार्षद बाबूलाल रोहित के बीच विवाद की स्थिति बन गई जिसे पार्षद हरलाल साहू और अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष रोहित ने शांत कीया जहां राजू डिस्क ठेकेदार द्वारा कर्मचारियों का शोषण करने पर टेंडर निरस्त करने की बात पर अड़े रहे,राजू की बात का समर्थन पार्षद केशर बाई ने भी किया वही बाबूलाल रोहित ठेकेदार का बचाव करते नजर आए इसी बात पर पार्षद राजू डिस्क और पार्षद बाबूलाल के बीच तनातनी का माहौल बन गया।जिसके बाद में नपा अध्यक्ष द्वारा प्लेसमेंट एजेंसी कर्मचारियों के आर्थिक और मानसिक शोषण की जांच के लिए एक समिति बनाने की बात रखी गई जिस पर सभी पार्षद सहमत हो गए। पार्षद केशर बाई का कहना था कि ठेकेदार द्वारा कलेक्टर रेट पर पेमेंट लिया जा रहा है।जबकि कर्मचारियों को कम पैसा दिया जा रहा है।इसलिये ठेकेदार का टेंडर निरस्त होना चाहिए क्योंकि वह टेंडर की शर्तों के अनुसार काम नहीं कर रहा है।
अन्य निर्णय
परिषद में वार्ड नो मैं बनाये गये सामुदायिक भवन का निर्माण करने वाले ठेकेदार को अभी तक उसके द्वारा किए गए कार्य का पेमेंट कर टेंडर निरस्त करने का निर्णय लिया गया, तो वही दीनदयाल नगर में निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने वाले सार्थी कंस्ट्रक्शन के ऊपर जुर्माना लगाकर उसे 1 माह का और समय दिए जाने पर सहमति बनी बैठक में कुछ पार्षदों को छोड़कर सभी पार्षद उपस्थित रहे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.